अक्षय-अरशद की जोड़ी ने मचाया गदर! 130 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया ‘जॉली एलएलबी 3’ का ट्रेलर

अक्षय-अरशद की जोड़ी ने मचाया गदर! 130 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया ‘जॉली एलएलबी 3’ का ट्रेलर

अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ की रिलीज में अब 3 दिन ही बाकी हैं. 19 सितंबर, 2025 को सिनेमाघरों में ये फिल्म दस्तक देने जा रही है. इस कोर्टरूम ड्रामा को देखने के लिए फैन्स काफी बेकरार हैं. फिल्म के ट्रेलर ने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा हुआ है. फिल्म के पिछले दोनों पार्ट्स को भी दर्शकों ने खूब प्यार दिया था. अब ‘जॉली एलएलबी 3’ में एक नहीं, बल्कि दो-दो जॉली धमाल मचाते हुए नजर आएंगे. इस फिल्म के ट्रेलर ने व्यूज के मामले में एक बड़ा आंकड़ा छू लिया है.

10 सितंबर को जब ‘जॉली एलएलबी 3’ का ट्रेलर रिलीज हुआ, तभी से इसने अपने एंटरटेनिंग होने का वादा किया था. ट्रेलर के व्यूज ये बात साबित करते हैं कि ये हाइप असली है. ‘जॉली एलएलबी 3’ का ट्रेलर जब से रिलीज हुआ है, तभी से फिल्म की लगातार चर्चा जारी है. देखते ही देखते फिल्म का ट्रेलर यूट्यूब पर हिंदी ट्रेलरों की लिस्ट में नंबर एक ट्रेंडिंग स्पॉट पर पहुंच गया है.

‘जॉली एलएलबी 3’ के ट्रेलर ने मचाया धमाल

‘जॉली एलएलबी 3’ के ट्रेलर ने 13 करोड़ से ज़्यादा व्यूज़ का आंकड़ा पार कर लिया है. इन आंकड़ों को देखने के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि ये अक्षय और अरशद की एक बड़ी हिट फिल्म साबित हो सकती है. लोगों की एक्साइटमेंट का बड़ा कारण है फिल्म में नजर आने वाली अदालती लड़ाई. पहली बार, अक्षय कुमार के लखनऊ वाले जॉली मिश्रा और अरशद वारसी के मेरठ वाले असली जॉली त्यागी आमने-सामने होंगे.

असली लड़ाई इस बात को लेकर है कि असली जॉली एलएलबी कौन है, और ट्रेलर में दिखाई गई उनकी मज़ेदार हरकतें और तीखे वन-लाइनर्स ने पूरी तरह से हंसी का माहौल बना दिया है. बॉलीवुड के दो बेहतरीन कॉमेडी कलाकारों के बीच यह आमना-सामना फिल्म का सबसे बड़ा अट्रक्शन बना हुआ है. जॉली एलएलबी 3 सिर्फ दो लीड किरदारों के बारे में नहीं है, इसमें एक शानदार कलाकारों की टोली भी है.

‘जॉली एलएलबी 3’ की दमदार कास्ट

सौरभ शुक्ला एक बार फिर से पसंदीदा जज त्रिपाठी के किरदार में नजर आएंगे. जज त्रिपाठी दोनों वकीलों के बीच की उथल-पुथल को मज़ेदार ढंग से संभालने के लिए वापस आ गए हैं. कहानी में एक नया मोड़ लाते हैं गजराज राव, जो एक नए और शक्तिशाली खलनायक के रूप में इस फ्रैंचाइज़ी में शामिल हुए हैं. लीड एक्ट्रेसेस हुमा कुरैशी और अमृता राव की वापसी भी इमोशनल कनेक्शन जोड़ती है.