सैफ अली खान पर दिल्ली के नाइटक्लब में हुआ था हमला, सिर से निकलने लगा था खून, लड़ाई की वजह जान रह जाएंगे हैरान


बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए हैं। दरअसल, हाल ही में उन्होंने अपना 54वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया है। इसके साथ ही, कुछ रिपोर्ट्स सामने आई हैं जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि सैफ ‘रेस 4’ से रेस फ्रेंचाइजी में वापसी कर रहे हैं। इन सबके बीच हम आपको सैफ से जुड़ा एक मजेदार किस्सा बताने जा रहे हैं।

दिल्ली के नाइटक्लब में हुई थी ये घटना

सैफ ने खुद ये किस्सा नेहा धूपिया के पॉडकास्ट शो ‘नो फिल्टर नेहा’ में शेयर किया था। सैफ ने बताया था, “मैं दिल्ली के नाइटक्लब में बैठा हुआ था और तभी एक लड़का मेरे पास आया। उसने मुझसे कहा, प्लीज मेरी गर्लफ्रेंड के साथ डांस करो। मैंने मना कर दिया। मैंने कहा, मैं ये सब नहीं करता हूं। तो उसने कहा, तुम्हें बहुत खूबसूरत चेहरा मिला है। मुझे सुनकर अच्छा लगा। मुझे लगा वो सच में मेरी तारीफ कर रहा है तो मैं मुस्कुराने लगा।”

सैफ पर दो बार किया हमला

सैफ अली खान ने आगे कहा, “उसने मेरे साथ बदतमीजी करना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं, उसने मेरे सिर पर व्हिस्की की बोतल तक मार दी। मेरे सिर से खून निकलने लगा तो मैं वॉशरूम चला गया। वो मेरे पीछे-पीछे वॉशरूम आया। मेरे सिर से बहुत खून निकल रहा था तो मैं अपने सिर पर पानी डालने लगा और पानी डालते-डालते उस शख्स से कहने लगा, देखो तुमने क्या कर दिया। वो भड़क गया। उसने सोप डिश से मुझ पर फिर से हमला कर दिया। वो पागल था। मुझे जान से मार देता।”

Related Articles

Latest Articles