भितरवार क्षेत्र के गांव ररुआ में रविवार-सोमवार की मध्य रात्रि जहरीले सर्प ने सो रहे मां-बेटे को काट लिया। जिससे उनकी मौत हो गई। सोमवार की सुबह जैसे ही एक साथ मां-बेटे की अर्थी उठी तो पूरे गांव में मातम पसर गया।
ररूआ गांव निवासी 25 वर्षीय अर्जुन सिंह परिहार पुत्र राज बहादुर सिंह परिहार ग्वालियर में रहता था, इसी साल उसकी शादी हुई थी। रविवार की दोपहर छठ पर मौर सिरवाने के लिए गांव में आया था। मौर विसर्जन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अन्य रिश्तेदार भी घर में आए हुए थे।
रात में 12 से 1:00 बजे के बीच एक ही पलंग पर सो रहे अर्जुन और उसकी 47 वर्षीय मां रामवेटी को जहरीले सर्प ने काट लिया। चिल्लाने की आवाज सुनने के बाद घबराकर अन्य लोग भी जाग गए और स्वजन दोनों को गांव के दांगी बाबा सरकार मंदिर पर परिक्रमा करने ले गए। उन्होंने परिक्रमा के दौरान सोमवार तड़के ही दम तोड़ दिया।