विदेश से 10 मिनट में घर भेज सकेंगे राखी, Blinkit ने रक्षाबंधन पर दिया तोहफा


आगामी 19 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार है। इस मौके को भुनाने के लिए कंपनियों ने कमर कस ली है। इसी के तहत ऑनलाइन डिलीवरी प्लेटफॉर्म समेत अलग-अलग ब्रैंड्स अपने ग्राहकों के लिए खास ऑफर दे रहे हैं। हाइपर-लोकल डिलीवरी कंपनी ब्लिंकिट ने भी अपने स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली है ताकि सिर्फ 10 मिनट में ग्राहकों को सामान डिलीवर किया जा सके।

विदेश से ऑर्डर की सुविधा

अब कंपनी ने रक्षाबंधन के मौके पर अंतरराष्ट्रीय ऑर्डर को भी स्वीकार करने की सुविधा दे दी है। इसके जरिए विदेशों में रहने वाले लोग भारत में अपने भाई-बहनों के लिए राखी ऑर्डर कर सकें। सीईओ अलबिंदर ढींढसा ने नई सुविधा की घोषणा की और कहा कि इसे 10 मिनट में डिलीवर किया जाएगा। आसान भाषा में समझें तो विदेश में बैठकर भी आप अपने सगे-संबंधी को 10 मिनट में राखी भेज सकेंगे। यह सुविधा संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा, नीदरलैंड, जर्मनी, फ्रांस और जापान में उपलब्ध है।

कंपनी के बारे में

ब्लिंकिट ग्राहकों को किराने का सामान, फल, सब्जियां समेत अन्य रोजमर्रा के उत्पादों को सीधे अपने ब्राउजर या मोबाइल डिवाइस के माध्यम से ऑर्डर करने की अनुमति देता है। पहले ग्रोफर्स के नाम से जानी जाने वाली कंपनी ने बाद में अपना नाम बदलकर ब्लिंकिट कर लिया। इस कंपनी का जोमैटो ने अधिग्रहण किया है। ब्लिंकिट लगभग 40 प्रतिशत के साथ बाजार में लीडिंग कंपनी है। इस मार्केट में ब्लिंकिट की कॉम्पिटिटर जेप्टो है। इस कंपनी की हिस्सेदारी लगभग 29 प्रतिशत है, जो मार्च, 2022 में 15 प्रतिशत थी।

पैरेंट कंपनी जोमैटो के तिमाही नतीजे

जोमैटो का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में प्रॉफिट कई गुना होकर 253 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट सिर्फ दो करोड़ रुपये था। तिमाही में परिचालन आय 74 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 4,206 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वर्ष अप्रैल-जून में 2,416 करोड़ रुपये थी। 

Related Articles

Latest Articles