यूपी के मुज्जफरनगर से छतरपुर में बिकने आया 460 बोरी नकली खाद, 12 लोगों पर एफआईआर

मध्य प्रदेश में उत्तर प्रदेश से नकली खाद सप्लाई का मामला सामने आया है। छतरपुर में राजस्व और कृषि विभाग की टीम ने नकली खाद को जब्त किया है। इस मामले में 6 नामजद और 6 अज्ञात आरोपितों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

छतरपुर जिला प्रशासन द्वारा बुधवार की सुबह 460 बोरी अवैध रूप से भंडारित डीएपी खाद जब्त करने की कारवाई की गई है। राजस्व एवं कृषि विभाग द्वारा जब्त खाद की कीमत 6 लाख 21 हजार रुपए है। यह खाद यूपी के मुज्जफरनगर से छतरपुर में बेचने के लिए लाया गया था।

कलेक्टर पार्थ जैसवाल के निर्देशन में ग्राम कालापनी में जब्त अवैध खाद डीएपी परिवहन पर कुल 12 आरोपितों पर एफआईआर दर्ज कराई गई है, जिनमें 6 अज्ञात हैं। इनके द्वारा अवैध उर्वरक का व्यापार कर उर्वरक नियंत्रण आदेश के नियमों का उल्लंघन किया जाना पाया गया जो दंडनीय है।

naidunia_image

डीएपी खाद का अवैध परिवहन

संबंधित पर कृषि विकास अधिकारी द्वारा थाना ओरछा रोड में उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 की धारा 3,8, एवं 19 एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 एवं भारतीय न्याय सहायता 2023 की धारा 318, 3 (5) के तहत प्रकरण पंजीबद दर्ज कराया गया है जिसमें 460 बोरी डीएपी खाद अवैध परिवहन किया जा रहा था। इसकी कीमत 6 लाख 21 हजार रुपए है।

एसडीएम अखिल राठौर ने बताया कि देर रात सूचना मिलने पर मौके पर टीम बनाकर छापा मार कार्रवाई की गई। जिसमें पता चला कि उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से एक ट्रक जिसमें 460 बोरी डीएपी की रखी हुई थी।

naidunia_image

उनकी सप्लाई छतरपुर के ग्राम कालापानी में की जा रही थी। मौके पर ट्रक सहित खाद की बोरी जब्त की गई। साथ ही कृषि अधिकारी का कहना है कि संभवतः ट्रक में जो डीएपी है वह नकली है।

Related Articles

Latest Articles