युवाओं के लिए खुशखबरी : छत्‍तीसगढ़ में एक साथ इतनी सारी सरकारी नौकरी की भर्तियां, नोट कर लें डिटेल

छत्तीसगढ़ सरकार ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर विभिन्न विभागों में 8,971 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। इसमें एनआरडीए, एफएसएल और विद्युत निरीक्षक कार्यालय में 151 पदों पर भर्ती की जाएगी। वित्त विभाग ने इन भर्तियों को स्वीकृति दे दी है, जिसमें नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण में 96, विद्युत निरीक्षक कार्यालय में 27 और एफएसएल में 28 पद शामिल हैं।

अगर आप भी सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो आपके लिए एक खुशखबरी है! छत्तीसगढ़ सरकार ने विभिन्न विभागों में युवाओं के लिए बड़े पैमाने पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर अब तक करीब 19 विभागों में 8,971 पदों के लिए वित्त विभाग ने मंजूरी दे दी है।

इसमें खास बात यह है कि एनआरडीए, एफएसएल और विद्युत निरीक्षक कार्यालय में भी भर्ती की राह अब साफ हो चुकी है। प्रदेश के इन तीन विभागों में 151 विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए जल्द प्रक्रिया शुरू होगी।naidunia_image

एनआरडीए में 96 पदों पर होगी भर्ती

नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण में कुल 96 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें प्रबंधक (वित्त एवं लेखा) और प्रबंधक (जनसंपर्क) के 1-1 पद, सहायक अभियंता (सिविल/लो.स्वा.या) के 8, सहायक अभियंता (विद्युत), सहायक अभियंता (यांत्रिकी), और सहायक अभियंता (आईटी/कम्प्यूटर साइंस) के 1-1 पद, सहायक योजनाकार/वास्तुकार के 4, सहायक प्रोग्रामर के 3, सहायक प्रबंधक (वित्त एवं लेखा) के 2, उप अभियंता (सिविल/लो.स्वा.या) के 21, उप अभियंता (यांत्रिकी) और उप अभियंता (आईटी/कम्प्यूटर साइंस) के 1-1, शीघ्रलेखक (हिन्दी/अंग्रेजी) के 13, लेखापाल के 3, सहायक मानचित्रकार के 4, अनुरेखक के 4 और सहायक ग्रेड-03 के 26 पद शामिल हैं।

मुख्य विद्युत निरीक्षक कार्यालय में 27 पदों पर भर्ती की स्वीकृति दी गई है, जिनमें उपअभियंता के 13, सहायक ग्रेड-3 के 6, विद्युतकार के 5 और जांच अनुचर के 3 पद शामिल हैं। इसके अलावा, राज्य न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) में वैज्ञानिक अधिकारी के 28 रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया भी जल्द शुरू होगी।naidunia_image

छत्तीसगढ़ में एक साथ 8,971 सरकारी नौकरी की भर्ती को मिली मंजूरी

वित्त विभाग अब तक 19 विभागों में 8,971 पदों की भर्ती के लिए मंजूरी दे चुका है। स्वास्थ्य विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, कृषि विभाग, ग्रामीण आजीविका मिशन, गृह विभाग, विधि विभाग, आदिम जाति कल्याण, वन व पर्यावरण विभाग, उच्च शिक्षा, खेल व युवा कल्याण, एनआरडीए आदि विभाग भर्ती प्रक्रिया आगे बढ़ाने में जुट गए हैं।

बताते चलें कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर पुलिस विभाग समेत अन्य शासकीय भर्तियों में निर्धारित अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष की छूट का लाभ भी युवाओं को मिल रहा है।

Related Articles

Latest Articles