उपनगर ग्वालियर में एकतरफा प्यार में एक आरोपित ने एक युवती के फोटो एडिट किए और उनके पोस्टर बनाकर मोहल्ले में लगा दिए। इससे युवती बदनाम हो गई। साथ ही आरोपित ने इंटरनेट मीडिया में भी फोटो वायरल कर लिए। पुलिस ने युवती की शिकायत पर पहले तो आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज किया और बाद में दबिश देकर आरोपित को घर से दबोच भी लिया।
युवती की मुलाकात कुछ समय पहले रवि शर्मा से हुई थी। रवि शर्मा सागरताल रोड का रहने वाला है। युवती उसे अच्छा दोस्त समझती थी, लेकिन रवि उससे एकतरफा प्रेम करने लगा। युवती की शादी तय हो गई तो रवि ने उससे शादी करने की बात कही। युवती ने शादी से इंकार कर दिया। जब बार-बार रवि उसे फोन करने लगा तो नंबर भी ब्लाक कर दिया। इस पर रवि ने इंटरनेट मीडिया से फोटो निकाले। फोटो एडिट कर पोस्टर बनवाए और मोहल्ले में लगा दिए।
इतना ही नहीं इंटरनेट मीडिया पर फोटो अपलोड कर दिए। युवती के एडिट फोटो मोहल्ले में दिखे तो स्वजनों ने पोस्टर फाड़े। इसके बाद थाने पहुंचकर एफआइआर दर्ज कराई। पुलिस ने भी आरोपित को पकड़ लिया।
महिला के साथ होटल नारायणम में दुष्कर्म
नोएडा की मल्टीनेशनल कंपनी में काम करने वाली 25 वर्षीय महिला कर्मचारी के साथ मुरार स्थित होटल नारायणम में दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपित नोएडा का रहने वाला है और वह कंपनी के ही काम से ग्वालियर आया था। उसने युवती को मिलने के बहाने होटल बुलाया। यहां शेक में नशीली दवा मिलाकर पिला दी। उसके बेहोश होते ही ज्यादती की। फोटो भी खींच लिए।
इसके बाद ब्लैकमेल करने लगा। उसने इसके बाद कई बार पीड़िता के साथ गलत काम किया। जिससे पीड़िता डिप्रेशन में चली गई। इस वजह से उसकी नौकरी तक चली गई। जब उसके स्वजनों को पता लगा तो यह लोग उसे ग्वालियर ले आए। महिला थाना पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर ली है। आरोपित की तलाश में एक टीम नोएडा भेजी गई है।
गोविंदपुरी निवासी 25 वर्षीय युवती नोएडा की कंपनी में नौकरी करती थी। एक दूसरी कंपनी में लक्ष्य चतुर्वेदी नौकरी करता है। दोनों कंपनियों की बैठक हुई, जिसमें युवती की मुलाकात लक्ष्य से हो गई। इसके बाद दोनों की बात होने लगी। 11 मई 2023 को लक्ष्य ग्वालियर आया।
वह मुरार स्थित होटल नारायणम में रुका था। उसने युवती को मिलने के बहाने बुलाया। उसने कमरे में ही शेक आर्डर किया था। जैसे ही युवती ने शेक पिया तो उसकी आंख के सामने अंधेरा छाने लगा। बेहोशी की हालत में उसके साथ लक्ष्य ने दुष्कर्म किया।