मप्र के बांधवगढ़ में अब तेंदुए की मौत … 10 लोगों पर किया था हमला, वन विभाग ने किया रेस्क्यू; इसके बाद बिगड़ी थी हालत

मध्‍य प्रदेश के उमरिया जिले के विश्वप्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के ऊपर आपदा का क्रम थमने का नाम नहीं ले रहा है। बांधवगढ़ मानपुर परिक्षेत्र के खोरही बीट से शनिवार को रेस्क्यू किए गए दो से ढाई साल के तेंदुए की मुकुंदपुर में मौत हो गई है। रेस्क्यू के बाद पार्क प्रबन्धन तेंदुए को ताला लाया था, जहाँ वन्य प्राणी चिकित्सकों की मदद से उसका उपचार किया जा रहा था।

मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में स्थित बांधवगढ़ मानपुर परिक्षेत्र के खोरही वन बीट से शनिवार को रेस्क्यू किए गए लगभग ढाई साल के तेंदुए की मौत हो गई है। रेस्क्यू के दौरान हालत बिगड़ने पर तेंदुए को उपचार के लिए रीवा जिले में स्थित मुकुंदपुर टाइगर सफारी ले जाया गया था। वहां उसकी मौत हो गई।

इलाज के दौरान कुछ ही घण्टे में तेंदुए की मौत हो गई

मुकुंदपुर में इलाज के दौरान कुछ ही घण्टे में तेंदुए की मौत हो गई। स्वास्थ्य में सुधार न होता देख तेंदुए को भोपाल वन विभाग के उच्च अधिकारियों के निर्देश पर मुकुंदपुर ले जाया गया था। इस दौरान वन्य प्राणी चिकित्सक डॉ वैभव मौजूद रहे।

हालत बिगड़ने पर उपचार के दौरान मौत से वन अमले को झटका लगा

वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यह तेंदुआ खोरही वन बीट में हिंसक हो गया था और इसने 10 लोगों पर हमला करके उनको घायल कर दिया था। इसके बाद ही इसका रेस्क्यू किया गया। मध्य प्रदेश में 10 हाथियों की मौत, उसके बाद तेंदुए के हिंसक होने और रेस्क्यू के बाद हालत बिगड़ने पर उपचार के दौरान उसकी मौत से वन अमले को झटका लगा है।

तीन वन कर्मियों समेत करीब 10 लोगों पर हमला किया था

तेंदुए ने तीन वन कर्मियों समेत करीब 10 लोगों पर हमला किया था ,जिनमे से कई तो अभी भी इलाजरत है। कुल मिलाकर मानपुर परिक्षेत्र के हिरौली गांव में इन घटनाओं से लोगो मे जमकर दहशत रही।

गांव में घुसकर हमला

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के जंगल से लगे ग्राम पंचायत हिरौली के ग्राम कुदरी में शुक्रवार को पहले तो तेंदुए ने एक युवक को घायल कर दिया था। जब लोग युवक को बचाने दौड़े तो तेंदुआ गांव में घुस गया और एक घर में घुसने के बाद उसने एक अन्य युवती को भी घायल कर दिया।

उपचार के लिए शहडोल मेडिकल कालेज रेफर किया

दोनों घायलों को उपचार के लिए शहडोल मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है। घायलों में लवकेश बैगा पिता कतकू बैगा और मोनिका सिंह पिता उदयभान सिंह शामिल हैं। तेंदुआ ने उसी शाम एक वृद्ध मुन्ना सिंह को भी घायल कर दिया था।

रेस्क्यू के दौरान हमला

कुदरी में गांव के बाहर नाले के पास तेंदुआ छिपा हुआ था। इसका रेस्क्यू करने टीम पहुंची तो तेंदुआ शाम को अचानक सामने आया और टीम पर भी हमलावर हो गया। वन अधिकारियों का कहना है कि तेंदुए ने तीन वन कर्मियों समेत करीब 10 लोगों पर हमला किया, जिनमे से कुछ का उपचार चल रहा है।

कुदरी में गांव के बाहर नाले के पास तेंदुआ आकर छिपा हुआ था

पहले युवक पर हमलाघटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत हिरौली स्थित ग्राम कुदरी में गांव के बाहर नाले के पास तेंदुआ आकर छिपा हुआ था। नाले की तरफ किसी काम से लवकेश गया था।

Related Articles

Latest Articles