मध्य प्रदेश में मौसम पर बड़ा अपडेट, 2 दर्जन से ज्यादा जिलों में बारिश पर अलर्ट


MP Weather News Hindi: मध्य प्रदेश में मौसम पर बड़ा अपडेट सामने आया है। आईएमडी पूर्वानुमान की बात मानें तो अगले 20 अगस्त से अगले दो से तीन दिन तक दो दर्जन से ज्यादा जिलों में भारी बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम विभाग की ओर से बारिश पर अलर्ट भी जारी किया गया है। जबकि, कुछ जिलों के लिए बारिश पर रेड अलर्ट भी जारी है। 

एमपी के अन्य जिलों में बारिश के साथ ही बिजली गिरने की आशंका भी व्यक्त की गई है। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद पुलिस-प्रशासन भी सतर्क हो गया है। प्रशासन की ओर से लोगों को नदियों और तटीय इलाकों के पास नहीं जाने के लिए जागरूक भी किया जा रहा है। 

विदित हो कि मध्य प्रदेश में मॉनसून का दौर लगभग पूरा हो गया है, इसके बावजूद भी बारिश का दौर जारी है। मध्य प्रदेश के कई शहरों में बारिश के बाद लोगों की मुसीबत भी बढ़ी है। बारिश के बाद घरों और दुकानों में पानी घुस गया था, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था।

नदियों का बढ़ा जलस्तर

मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश का दौर जारी है। बारिश की वजह से नदियों का जलस्तर भी बढ़ गया है। लोगों को नदियों और तटीय इलाकों के पास नहीं जाने की सख्त सलाह दी जा रही है। दूसरी ओर, प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है।

जानिए क्या है मौसम पूर्वानुमान

मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है। एमपी के कई जिलों में अगले 24 घंटे में तेज बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है। एमपी में 20 अगस्त से अगले दो से तीन दिन बारिश का दौर जारी रहेगा।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान की बात मानें तो बैतूल,रायसेन, रीवा,खंडवा, पन्ना, छिंदवाड़ा, सतना, सागर, अनुपपुर में भारी बारिश होने की संभावना है जबकि, ग्वालियर, दतिया, देवास, गुना,उज्जैन, खरगोन आदि में हल्की से मध्यम हल्की बारिश हो सकती है।

Related Articles

Latest Articles