मध्य प्रदेश में झमाझम बारिश का दौर जारी है। बीते 24 घंटे के दौरान भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम, ग्वालियर, चंबल, जबलपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं जबकि रीवा, शहडोल संभाग के जिलों में अधिकांश स्थानों पर बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में जोरदार बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। कुछ जगहों पर भारी बारिश भी देखी जा सकती है।
मौसम विभाग की मानें तो दक्षिण बांग्लादेश और उसके आस-पास के इलाकों पर बने निम्न दबाव क्षेत्र के उत्तर-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ने का पूर्वानुमान है। इसके बाद इसके 3 से 4 दिनों के दौरान पश्चिम बंगाल के मैदानी इलाकों, झारखंड और उससे सटे बिहार और उत्तर प्रदेश और उससे सटे मध्य प्रदेश की ओर बढ़ने की संभावना है। इससे इन राज्यों में अच्छी बारिश की संभावना है।
इस वेदर सिस्टम के कारण 19, 20, 21 और 23 से 25 तारीख के दौरान मध्य प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। यदि अगले 24 घंटे के मौसम की बात करें तो भोपाल, सिहोर, राजगढ़, खरगौन, अलीराजपुर, झाबुआ, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर, मंदसौर, नीमच जिलों में कहीं-कहीं अच्छी बारिश दर्ज की जाएगी।
इसके साथ ही सतना, बालाघाट, पन्ना, छतरपुर, भोपाल, विदिशा, रायसेन, सिहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दितया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, अनुपपुर, शहडोल, उमरया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरिसंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, दमोह, सागर, टीकमगढ़, निवाड़ी, मैहर, पांढुणा जिलों में विभिन्न जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है।