मध्य प्रदेश में अगस्त में दो बड़े त्योहारों पर बंद रहेंगे बैंक, राज्य सरकार ने दी बैंककर्मियों को बड़ी सौगात


मध्य प्रदेश में अगस्त महीने में सामान्य अवकाश के अलावा दो और दिन बैंक बंद रहेंगे। दरअसल राज्य सरकार ने बैंकिंग क्षेत्र में काम करने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों की मांग को स्वीकार करते हुए उन्हें 19 अगस्त को रक्षाबंधन और 26 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की छुट्टी देने का प्रस्ताव मंजूर कर लिया है। इस बात की जानकारी मुख्यमंत्री मोहन यादव ने खुद अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए दी।

मुख्यमंत्री ने बैंक कर्मचारियों को अग्रिम बधाई देते हुए एक्स पर लिखा, ‘बैंक कर्मचारियों एवं अधिकारियों को रक्षाबंधन एवं श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर प्रदेश सरकार की सौगात। बैंकिंग क्षेत्र में काम करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों की मांग को स्वीकार करते हुए “negotiable instruments act, 1881” के अंतर्गत 19 अगस्त को रक्षाबंधन पर्व एवं 26 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर अवकाश स्वीकृत करता हूं। प्रदेश के सभी बैंकिंग कर्मचारियों एवं अधिकारियों को अग्रिम बधाई।’

आधिकारिक जानकारी के अनुसार अवकाश की स्वीकृति निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट, 1881 की धारा 25 के अंतर्गत प्रदान की गई है। बैंकिंग संगठनों ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव से राज्य के अन्य कर्मचारियों की तरह बैंकों के अधिकारी और कर्मचारियों को भी रक्षाबंधन और श्रीकृष्ण जन्माष्टी का त्यौहार मनाने के लिए अवकाश प्रदान करने की मांग की थी। जिसे सरकार ने मान लिया।

Related Articles

Latest Articles