बैरसिया में छात्राओं को अश्लील मैसेज भेजने का मामला अब बढ़ता जा रहा है। हिंदू संगठनों के पुरजोर विरोध के बाद सरकार भी हरकत में आ गई है। कलेक्टर ने देर रात कार्यवाही करते हुए एसडीएम को हटा दिया है। एसपी देहात ने भी टीआई, एसआई को सस्पैंड कर दिया है।
इनके अलावा कलेक्टर ने एसडीएम दीपक पांडे को हटा दिया और एसपी देहात ने टीआई नरेंद्र कुलस्ते और एसआई रिंकू सिंह को निलंबित कर दिया।
कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि घटनाक्रम की मजिस्ट्रियल जांच के लिए कमेटी बनाई है, जिसमें एसडीएम आदित्य जैन को अध्यक्ष और एसडीओपी मंजू चौहान को सदस्य बनाया गया है।
यह कमेटी सात दिन में जांच पूरी कर रिपोर्ट तैयार करेगी। बता दें कि बुधवार को सामने आए घटनाक्रम के बाद से हिंदू संगठनों में आक्रोश था। वे आरोपितों पर सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर गुरुवार को सड़क पर उतर आए थे और बैरसिया थाने का घेराव कर दिया था।
अपराधियों से दोस्ती रखना बंद करें एसपी
हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा है कि इस इस पूरे मामले में हिंदू समाज ने एकजुटता दिखाई है वह बधाई योग्य है। पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई में लापरवाही बरती है वह गलत है। एसपी अपराधियों को शरण देते हैं, उनसे दोस्ती रखते हैं। उनके संपर्क में कसाई, छेड़छाड़ करने वाले सभी हैं। उनको बता देना चाहता हूं कि यहां भाजपा की सरकार है बिरयानी खाने वालों की नहीं। बेटियों के साथ घटना हुई तो टीआई ही नहीं एसपी तक नहीं बचेंगे।
पूरे घटनाक्रम की मजिस्ट्रियल जांच कराई जा रही है।इसके लिए कमेटी का गठन किया गया है।कमेटी द्वारा सात दिन में हर बिंदू पर जांच कर रिपोर्ट तैयार की जाएगी। इस रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी ।
कौशलेंद्र विक्रम सिंह, कलेक्टर