प्रेम रतन धन पायो में सोनम के साथ रोमांस करने से झिझक रहे थे सलमान, कहा था- इन्हें बड़े होता देखा है

सलमान खान ने सूरज बड़जात्या के साथ फिल्म मैंने प्यार किया, हम आपके हैं कौन, हम साथ-साथ हैं में काम कर चुके हैं। लेकिन उनकी फिल्म प्रेम रतन धन पायो में काम करने से एक्टर झिझक रहे थे।

सूरज बड़जात्या और सलमान खान कई फिल्मों में काम कर चुके हैं। लास्ट दोनों ने साथ में जिस फिल्म में काम किया था वो थी प्रेम रतन धन पायो। इस फिल्म में सलमान के साथ सोनम कपूर लीड रोल में थे। फिल्म को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था, लेकिन क्या आप जानते हैं कि पहले सलमान, सोनम के साथ काम करने में झिझक रहे थे। उन्होंने सूरज ने कहा था कि वह कैसे सोनम के साथ काम करेंगे। इसके पीछे की वजह क्या था आपको बताते हैं।

सोनम को क्यों किया था फाइनल

इंटरव्यू में सूरज ने फिल्म की कास्टिंग प्रोसेस के बारे में कहा, ‘मैंने स्क्रिप्ट लिखी और सलमान के साथ कौन एक्ट्रेस सही रहेगी ये सोचा। मैं एक फ्रेश जोड़ी चाहता था। रांजणा देखने के बाद मुझे लगा सोनम इस रोल के लिए परफेक्ट है। वह एक प्रिंसेस का किरदार निभा सकती हैं जो इंडिपेंडेंट है।’

सलमान क्यों नहीं मान रहे थे

सूरज ने आगे कहा, ‘मैंने फिर सलमान को सोनम की फोटोज दिखाई और उन्होंने कहा सूरज मुझे इस बारे में सोचना होगा। महीने भर हो गए थे, लेकिन सलमान ने जवाब नहीं दिया। सूरज ने फिर सलमान से पूछा तो उन्होंने कहा कि सोनम ज्यादा लंबी नहीं हैं? और वह मुझसे छोटी भी हैं। मैंने उन्हें बड़े होते हुए देखा है, मैं कैसे रोमांस कर सकता हूं उनके साथ।’ सूरज ने फिर उन्हें समझाया कि वह उनके साथ फिल्म सावरिया में दिख चुकी हैं।

सलमान को फिर 5 महीने लग गए थे इस कास्टिंग को हां कहने में। उन्होंने फिर सूरज को मैसेज किया, आज से मैं अनिल कपूर को अनिल सर कहूंगा, आप उन्हें ले लो फिल्म में। बता दें कि सलमान के साथ काम करने पर सोनम ने कहा था, ‘उनके साथ रोमांस करना अजीब नहीं था। मैं उन्हें अच्छे से जानती हूं और उनकी सारी फिल्में देखी हैं।’ वहीं सलमान ने कहा था कि और मैं इनके पिता को।

Related Articles

Latest Articles