पुणे में बड़ा हादसा, हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश; हादसे में 3 की मौत


महाराष्ट्र के पुणे में बड़ा हादसा हो गया है। खबर है कि मंगलवार को हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। इसमें 3 लोगों की मौत हो गई है। हालांकि, अब तक यह साफ नहीं है कि हेलीकॉप्टर प्राइवेट था या सरकारी था। हादसा सुबह 7 बजे के आसपास हुआ है। आशंका जताई जा रही है कि हादसे की बड़ी वजह घना कोहरा हो सकती है, लेकिन अब तक आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है।

पिंपरी चिंचवाड़ पुलिस का कहना है कि हेलीकॉप्टर बुधवार सुबह 6 बजकर 45 मिनट के आसपास पहाड़ी इलाके में क्रैश हो गया। उन्होंने जानकारी दी है कि अब तक यह पता नहीं लग सका है कि हेलीकॉप्टर किसका था, क्योंकि उसमें आग की लपटें उठ रही हैं। हादसा बावधान के पास हुआ है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हेलीकॉप्टर ने ऑक्सफोर्ड गोल्फ क्लब के हेलीपैड से उड़ान भरी थी।

Related Articles

Latest Articles