पिता के चार खातों के मोबाइल नंबर बदलवार 90 लाख रुपये की ठगी, शिकायत के बाद बेटे को जेल

दमोह में पिता ने अपने बेटे के खिलाफ 90 लाख रुपये की ठगी करने का मामला दर्ज कराया है। बेटे ने अपने पिता के बैंक खाते का मोबाइल नंबर बदलकर यह ठगी की।

पिता के बैंक खाते का मोबाइल नंबर बदलवाकर 90 लाख रुपये की ठगी करने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। आरोपित के पिता दयाचंद्र जैन ने पुत्र लोकेश गांगरा के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कराया था। मंगलवार को जबलपुर पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पुलिस के मुताबिक नया बाजार दमोह निवासी दयाचंद्र जैन के दो बेटे राजीव और और लोकेश गांगरा हैं। 12 वर्ष पहले लोकेश से विवाद के चलते वह जबलपुर में अपने बड़े बेटे के घर चले गए थे। अगस्त 2023 में लोकेश जबलपुर आया और माफी मांगते हुए साथ ले गया। बात नहीं बनी तो माता-पिता दोबारा जबलपुर लौट गए। यहां बैंक खातों की जानकारी निकाली तो पता चला कि छोटे बेटे लोकेश ने 90 लाख आठ हजार 620 रुपये की ठगी कर ली है।

Related Articles

Latest Articles