पायल मुखर्जी ने लाइव वीडियो में दिखाई अपनी हालत, कोलकाता में बदमाशों ने एक्ट्रेस पर किया हमला


बंगाली एक्ट्रेस पायल मुखर्जी पर कोलकाता के साउथर्न एवेन्यू में कुछ बाइक सवार बदमाशों ने हमला कर दिया। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर लाइव करते हुए अपनी आपबीती सुनाई है। वीडियो में वह गाड़ी में बैठी नजर आ रही हैं और उनके चेहरे पर डर के भाव साफ देखे जा सकते हैं। पायल मुखर्जी को वीडियो में आंसू पोछते देखा जा सकता है। एक्ट्रेस दिखा रही हैं कि कैसे उनकी गाड़ी का शीशा तोड़ दिया गया और इस घटना में चीजें किस तरह ज्यादा खराब हो सकती थीं। इस वीडियो पर कमेंट सेक्शन में लोग अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।

पायल मुखर्जी ने सुनाई आप बीती

पायल मुखर्जी पर यह हमला कोलकाता में डॉक्टर के रेप और मर्डर को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शनों के दौरान हुआ है। पूरे शहर में आक्रोश साफ नजर आ रहा है। देश भर में लोग इसे लेकर विरोध कर रहे हैं। सिनेमा जगत से भी बहुत से लोगों ने इस दहला देने वाली घटना को लेकर अपनी आवाज बुलंद की है। बात करें पायल मुखर्जी के साथ हुई घटना के बारे में उन्होंने लाइव वीडियो में बताया है कि कैसे वह कोलकाता के साउथ एवेन्यू से गुजर रही थीं जब एक बाइक ने आकर उन्हें टक्कर मारी।

शीशा तोड़कर फेंका सफेद पाउडर

पायल मुखर्जी अपने लाइव वीडियो में बता रही हैं कि टक्कर के बार वह शॉक्ड थीं और फिर बाइक सवार उन पर चिल्लाते हुए उनसे गाड़ी का शीशा नीचे करने को कहने लगे। एक्ट्रेस के ऐसा नहीं करने पर उन लोगों ने साइड विंडो का शीशा तोड़ डाला। पायल ने बताया कि शीशा तोड़ने के बाद उन लोगों ने गाड़ी में सफेद पाउडर जैसी कोई चीज उन पर फेंकी। पुलिस ने इस घटना पर एक्शन लेते हुए बाइक सवारों को पकड़ लिया है जिनकी मोटरसाइकिल की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर आ चुकी हैं।

कौन हैं बंगाली एक्ट्रेस पायल मुखर्जी?

पायल मुखर्जी ने बंगाली सिनेमा के साथ-साथ साउथ की कई बड़ी फिल्मों में भी काम किया है। ‘द सीवेज ऑफ रोबिन हुड’, ‘गिरगिट’ और ‘श्रीरंगपुरम’ उनकी कुछ सबसे कमाल की फिल्मों में शुमार हैं। इसके अलावा पायल ने हिंदी सिनेमा में भी काम किया है। उन्हें बॉलीवुड एक्टर संजय मिश्रा के साथ फिल्म ‘वो तीन दिन’ में देखा गया था। पायल के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह अंतर्युद्ध, इन सर्च ऑफ सनशाइन, नॉन स्टॉप धमाल और पुल्लू जैसी फिल्मों में नजर आएंगी।

Related Articles

Latest Articles