नहीं रहे कपिल शर्मा शो के फेमस एक्टर अतुल परचुरे, 57 साल की उम्र में हुआ निधन

मनोरंजन जगत से एक दुखद खबर सामने आ रही है। जाने-माने अभिनेता अतुल परचुरे का 57 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। अतुल हिंदी के साथ मराठी इंडस्ट्री का भी फेमस चेहरा रहे हैं। यही नहीं, वो ‘द कपिल शर्मा’ शो में अलग-अलग किरदार निभाते नजर आ चुके हैं। अतुल का निधन आज यानी 14 अक्टूबर को हो गया है। उनके निधन ने वाकई सभी को सदमे में डाल दिया है। अतुल के निधन की खबर सामने आते ही फैंस और स्टार्स पोस्ट कर दुख जाहिर कर रहे हैं।

कैंसर से जूझ रहे थे अतुल

खबरों की मानें तो उन्हें फिर से कैंसर की बीमारी ने घेर लिया था। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने पिछले साल एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में भी अपनी बीमारी का जिक्र किया था। बता दें कि अतुल अपने पीछे मां, पत्नी और एक बेटी के छोड़ गए हैं।

इन फिल्मों में किया था काम

अतुल ने हिंदी सिनेमा में भी कई अहम किरदार निभाए थे। वो शाहरुख खान से लेकर सलमान खान तक के साथ काम कर चुके हैं। उन्होंने शाहरुख की बिल्लू, सलमान खान की फिल्म पार्टनर, और अजय देवगन की ऑल द बेस्ट में भी अपनी कॉमिक टाइमिंग से हर किसी का दिल जीत लिया था। इसके अलावा वो क्योंकि, सलाम-ए-इश्क, कलयुग, फिर भी दिल है हिंदुस्तानी, और खिचड़ी जैसी कई फिल्में में अपनी एक्टिंग का दम दिखा चुके हैं। यही नहीं वो कपिल शर्मा के शो में कई अलग-अलग किरदार भी निभा चुके हैं।

बाबा सिद्दीकी के बाद बड़ा झटका

बता दें कि अभी इंडस्ट्री बाबा सिद्दीकी के निधन के गम से उबर भी नहीं पाई कि अतुल परचुरे के निधन की खबर ने सभी को सदमे में डाल दिया। बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। कल यानी रविवार को उनके अंतिम दर्शन पर बॉलीवुड के तमाम सितारे पहुंचे थे।

Related Articles

Latest Articles