‘तुमको कुछ नहीं आता…’ जब धोनी और वाइफ साक्षी के बीच हुई बहस, कहा- सब गलत हुआ…

 महेंद्र सिंह धोनी ने खुलासा किया है कि एक बार साक्षी ने क्रिकेट के नियमों पर सवाल उठाए थे. साक्षी एमएस को ही क्रिकेट के नियम सिखाने लगी थी. सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो भी तेजी से वायरल हुआ. जिसमें धोनी खुद ये कहानी सुना रहे हैं कि क्या हुआ था. धोनी ने यह भी बताया कि वह और साक्षी क्रिकेट को लेकर ज्यादा बाते नहीं करते हैं. उन्होंने एक क्रिकेट मैच का किस्सा सुनाया.

धोनी ने एक इवेंट के दौरान कहा, “हम साथ में एक मैच देख रहे थे. मेरे ख्याल से वह वनडे इंटरनेशनल था. साक्षी भी साथ में. ज्यादातर मैं और साक्षी क्रिकेट के बारे में बात नहीं करते हैं. तो बॉलर ने बॉल डाला तो वह वाइड थी. बैट्समैन ने स्टेप आउट किया तो वह स्टंप हो गया. अंपायर आज कल थर्ड अंपायर से जवाब मांगते हैं. लेकिन मेरी वाइफ कहने लगी कि आउट नहीं है. जब तक साक्षी ने बोला कि आउट नहीं है तब तक बैट्समैन मैदान से बाहर चलना शुरू कर दिया था.”

धोनी ने आगे कहा,” वो कहने लगी कि अंपायर उसको वापस बुलाएगा. वाइड बॉल पर स्टंप नहीं हो सकता है. तो मैंने बोला वाइड पे स्टंप होता है नो बॉल पर नहीं होता है. तो वह कहती है कि तुमको कुछ नहीं पता है. तुम रुको उसे थोड़ी देर में थर्ड अंपायर बुलाएगा. जब तक ये बात हो रही थी तब तक वो बैट्समैन पवेलियन तक जा चुका था. फिर जब उसे आउट करार दिया गया तो साक्षी कहती है कि यहां पे कुछ गलत हुआ है.”

साक्षी अक्सर धोनी की टीम को सपोर्ट करने के लिए स्टेडियम में आती है. उनके साथ उनकी बेटी जीवा भी रहती है. दोनों साथ मिलकर धोनी के लिए चीयर करते हैं. बता दें कि धोनी ने साल 2019 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. धोनी हालांकि, आईपीएल खेल रहे हैं. वह आईपीएल 2025 में भी खेलते नजर आएंगे. उन्होंने खुद एक इवेंट में इसका ऐलान किया.

Related Articles

Latest Articles