टेकऑफ के वक्त रनवे से टकराई थी इंडिगो फ्लाइट, प्लेन के निचले हिस्से पर आए गहरे निशान

दिल्ली से बेंगलुरु जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6E 6054 के टेकऑफ के दौरान बड़ा हादसा होते-होते बच गया। 9 सितंबर को उड़ान भरते वक्त विमान का टेल रनवे से टकरा गया जिससे प्लेन के निचले हिस्से को काफी नुकसान हुआ। इस टेल स्ट्राइक से विमान के नीचे के हिस्से पर सफेद निशान नजर आए जो इस घटना की गंभीरता के बारे में बताते हैं।

आम तौर पर टेल स्ट्राइक तब होती है जब टेकऑफ या लैंडिंग के वक्त विमान का टेल रनवे से टकरा जाता है। इससे विमान की संरचना खासकर पीछे के प्रेशर बल्खेड को गंभीर नुकसान पहुंच सकता है। यह वही हिस्सा होता है जो विमान के केबिन को प्रेशराइज्ड रखता है और इसलिए इसका सुरक्षित होना बहुत जरूरी है।

इस घटना के बाद पायलट ने फौरन एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (ATC) को सूचना दी जिसके बाद विमान को सुरक्षित लैंडिंग की अनुमति दी गई। विमान ने बिना किसी परेशानी के लैंडिंग की और सभी यात्री सुरक्षित रहे। इस घटना के बाद डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) और दिल्ली एयरपोर्ट प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है।

रिपोर्ट की मानें तो डीजीसीए ने इस घटना के बाद क्रू मेंबर्स को निलंबित कर दिया है। हादसे के बाद यात्रियों को दूसरे इंतजाम से उनकी मंजिल तक भेजा गया। खबर लिखे जाने तक इंडिगो ने फिलहाल इस घटना पर कोई बयान जारी नहीं किया है।

Related Articles

Latest Articles