जारी रहेगी जंग; 7 अक्टूबर के हमलों को एक साल पूरा, बरसी पर इजरायल ने बताया आगे का प्लान


इजरायल पर हमास के हमले को एक साल पूरा हो गया है। 7 अक्टूबर हमलों की बरसी पर इजरायली सेना ने कहा है कि जंग जारी रहेगी, ताकि दोबारा कभी 7 अक्टूबर जैसा कुछ न दोहराया जा सके। बीते साल फिलिस्तीनी समूह हमास ने इजरायल पर हमला कर दिया था और सैकड़ों लोगों को बंधक बना लिया था। तब से ही इजरायल का हमास, लेबनान के समूह हिजबुल्ला से संघर्ष जारी है।

क्या बोला इजरायल

IDF यानी इजरायल डिफेंस फोर्सेज के चीफ लेफ्टिनेंट जनरल हेरजी हलेवी ने कहा है कि संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने कहा, ‘7 अक्टूबर को एक साल बीत चुका है, जिस दिन हम इजरायल के नागरिकों की रक्षा के हमारे मिशन में फेल हुए थे। हम 10 दिनों के पश्चाताप में हैं। 7 अक्टूबर सिर्फ याद करने वाला ही नहीं, बल्कि आत्मनिरीक्षण का भी दिन है।’

उन्होंने कहा, ‘एक साल बीत चुका है और हमने हमास के सैन्य मोर्चे को हराया और हम संगठन की आतंकवादी क्षमताओं के खिलाफ जंग जारी रखे हुए हैं। अपना पूरा वरिष्ठ नेतृत्व गंवा चुके हिजबुल्ला को भी हमने गहरी चोट पहुंचाई। हम नहीं रुकेंगे। हम सभी मोर्चों पर आक्रामक, सामरिक और सक्रिय रुख अपना रहे हैं। हम सभी सीमाओं पर अपनी रक्षा रणनीतियों को अपना रहे हैं।’

उन्होंने आगे कहा, ‘और यह समझ रहे हैं कि अपने लोगों की ठीक तरह से हिफाजत के लिए IDF को और मजबूत होना पड़ेगा। हम दुश्मनों की क्षमताओं को तबाह कर रहे हैं और हम यह सुनिश्चित करेंगे कि ये क्षमताएं दोबारा तैयार न होने पाएं। ताकि 7 अक्टूबर को फिर न दोहराया जा सके।’

दक्षिणी इजरायल में दागे गए तीन रॉकेट

एजेंसी वार्ता के अनुसार, इजरायली सेना ने कहा है कि गाजा पट्टी से आतंकवादियों ने रविवार को दक्षिणी इजरायल पर रॉकेट हमला किया। यह हमला गाजा में इजरायल के चल रहे सैन्य अभियानों की पहली वर्षगांठ से ठीक एक दिन पहले हुआ था।

इजरायली सेना के अनुसार आतंकवादियों ने अश्कलोन और लाचिश क्षेत्र रॉकेट दागे हैं। सेना ने बताया,“तीन प्रोजेक्टाइल उत्तरी गाजा पट्टी से इजरायली क्षेत्र में घुसते हुए पहचाने गए।” इजरायली सेना के अनुसार एक प्रोजेक्टाइल को रोक दिया गया, जबकि अन्य खुले क्षेत्रों में गिरे। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

बाद में रविवार को फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद आंदोलन की सैन्य शाखा अल-कुद्स ब्रिगेड ने दावा किया कि उसने इजरायल के अश्कलोन और गाजा की सीमा के पास कई बस्तियों पर रॉकेट दागे हैं।

Related Articles

Latest Articles