मध्य प्रदेश के ग्वालियर में फाइनेंस कंपनी के लिए वसूली करने वाले कर्मचारी की लाखों रुपए देखकर नियत डोल गई। वह अपनी पत्नी को घुमाना-फिराना चाहता था, इसलिए वसूली के 20.32 लाख रुपए कंपनी के खाते में जमा करने के बजाए अपने खाते में जमा कर लिए। भागने की फिराक में था, तभी पकड़ा गया।
आरोपी शहर से भागने की तैयारी में था, इससे पहले ही उसे पकड़ लिया गया। उससे चोरी की रकम बरामद हो गई है।
लोन की किस्त वसूलने का काम करता था आरोपी
- मेहरा कॉलोनी में स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंस कंपनी का दफ्तर है। कंपनी द्वारा लोन दिया जाता है। यहां लोन की किस्त वसूलने के लिए चंद्रकांत निरौलिया को कंपनी द्वारा रखा गया है। पूरे शहर से वही कलेक्शन करता है।
- दो दिन में करीब 20.32 लाख रुपए इकट्ठे हुए। यह रुपये देखकर उसकी नीयत बिगड़ गई और उसने वह यह रुपये एचडीएफसी बैंक में जमा करने की जगह चोरी कर लिए। वह रुपये लेकर पहले घर पहुंचा।
- आरोपी को पता था कि उसे यहां पुलिस ढूंढते हुए आएगी, तो सामान लिया और भाग गया। फाइनेंस कंपनी के प्रबंधन को जब पता लगा, तो इसकी शिकायत थाने में की। थाटीपुर थाना पुलिस उसकी तलाश में लग गई।
काम करने वाली बाई के थी शादी
देर रात उसे पकड़ लिया गया। उसके पास से करीब 18 लाख रुपये बरामद हो गए। बाकी के रुपये कहां गए, इस संबंध में उससे पुलिस पूछताछ कर रही है। यहां बता दें कि चंद्रकांत ने अपने घर पर काम करने वाली बाई से ही शादी कर ली थी। पत्नी उससे कहती थी कि बाहर घूमना है, अच्छे घर में रहता है। एक साथ इतना रुपयो देखा तो नीयत बिगड़ गई और उसने यह रुपए चोरी कर लिए।
घर के बाहर खेल रही बालिका को बाइक सवार ने रौंदा, हुई मौत
एक अन्य घटनाक्रम में ग्वालियर के भांडेर में सड़क किनारे बने घर के बाहर खेल रही 12 वर्षीय बालिका को तेज रफ्तार बाइक सवार ने रौंद डाला। घटना में घायल बालिका को गंभीर स्थिति में भांडेर अस्पताल लेकर स्वजन दौड़े। लेकिन वहां से उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया। बालिका की हालत नाजुक देखते हुए स्वजन झांसी के प्राइवेट नर्सिंग होम में लेकर पहुंचे।
वहां के डॉक्टरों ने जब हाथ खड़े कर दिए तो परेशान स्वजन उसे लेकर मेडिकल कालेज गए। जहां डाक्टरों ने बालिका को मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार बुधवार को वाल्मीकि बस्ती भांडेर निवासी महेश की बेटी बुलबुल अपने घर के सामने खेल रही थी। इसी बीच सड़क पार करते समय भांडेर से चिरगांव तरफ जा रहे पल्सर बाइक क्रमांम एपी2एएल 5285 सवार ने तेज गति से बाइक चलाते हुए उसे चपेट में ले लिया और टक्कर मार दी।