ग्वालियर में शताब्दी की सर्वाधिक बारिश

ग्वालियर अंचल के कई जिलों के साथ शहर में मंगलवार रात बारिश का जो दौर शुरू हुआ, बुधवार को उसका सिलसिला इस कदर जारी रहा है कि पिछली एक शताब्दी का रिकार्ड ही तोड़ दिया। रात साढ़े ग्यारह बजे तक 144.1 मिमी यानी साढ़े पांच इंच से अधिक वर्षा दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार उपलब्ध आकड़ों में 20 सितंबर 1926 को एक दिन में 251 मिमी वर्षा हुई थी।

लगभग एक शताब्दी बाद ऐसा मौका आया है, जब शहर में लगातार इतनी मूसलाधार बारिश हुई है। भारी वर्षा के चलते तिघरा बांध का जल स्तर 739.35 फीट पर पहुंच गया, ऐसे में दोपहर पौने 12 बजे बांध का एक गेट खोला गया। पानी का स्तर कम नहीं होने पर दोपहर 1:10 बजे तक सातों गेट खोल दिए गए, जो देर रात तक खुले रहे। तिघरा बांध का फुल टैंक लेवल 740 फीट है, लेकिन एक सदी से अधिक पुराना होने के कारण इसे 739 फीट तक ही भरा जाता है।

डबरा में बच्चा बहा, ट्रैक पर पानी से ट्रेन डायवर्ट

डबरा में नाले के बहाव में 12 साल का एक बच्चा बह गया। ग्राम जखारा में एक जर्जर भवन की दीवार गिरने से महिला की मौत हो गई। ग्वालियर-शिवपुरी ट्रैक पर घाटीगांव के पास पानी भरने से ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया गया है। अब बीना-गुना होते हुए संचालन होगा।

आज आंगनबाड़ियों और स्कूलों में बच्चों की छुट्टी

कलेक्टर रुचिका चौहान ने गुरुवार को आंगनबाड़ियों एवं नर्सरी से लेकर आठवीं कक्षा तक के बच्चों के लिए स्कूलो में छुट्टी घोषित कर दी है, हालांकि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका तथा स्कूलों के प्रधानाध्यापक व शिक्षकों सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहना है।

अंचल के बिगड़े हालात, मुरैना में दो लोग मरे

मुरैना में पगारा डैम के गेट खुलने से बाहर नहा रहे युवक तेज बहाव में बह गए। इनमें से बूटा का पुरा गांव निवासी 24 साल के श्रीनिवास कुशवाह और सतीश कुशवाह उम्र 22 साल का शव मिल गया। एक युवक लापता है। द्यडबरा-भितरवार क्षेत्र में सिंध और पार्वती नदी में उफान से गांवों में खतरा पैदा हो गया है द्यशिवपुरी में टेंट का सामान ले जा रहा लोडिंग ट्रक नाले में गिर गया।

ट्रक चालक रिंकेश जाटव, सहित मजदूर विष्णु जाटव, मायाराम जाटव, कल्लन कुशवाह को वहां मौजूद गांव वालों ने रस्सी की मदद से सुरक्षित निकाला। द्यभिंड के अटेर में बारिश के चलते कमलेश यादव के मकान की आठ फीट दीवार गिर गई, इससे गली में खेल रही निकिता (15) व भाई (9) अरुण मलबे में दबकर घायल हो गए।

Related Articles

Latest Articles