इंदौर मंडी में गेहूं दिल्ली में गिरावट की वजह से 25 रुपये नरम पड़ा लेकिन ये नरमी अस्थाई मानी जा रही है। गेहूं की आवक सिर्फ 1500 बोरी रही। आटे के दामों में तेजी जारी है। आटे के भाव 3380-3400 रुपये क्विंटल पहुंच गए हैं। मंडी में गेहूं मिल क्वालिटी 2850-2900, पूर्णा 2850-2900 लोक वन 2900-3100 मालवराज 2900-2925 मक्का 2275 से 2300 रुपये।
गेहूं के दामों में बीते महीने में अप्रत्याशित तेजी आ चुकी है। इसके पीछे की मुख्य वजह तो त्योहारी सीजन में भी ओपन मार्केट (ओएमएसएस) में सरकार द्वारा गेहूं की बिक्री नहीं करना है। हालांकि असल वजह ये है कि गेहूं के उत्पादन के मामले में सरकार का गणित और आंकलन दोनों फेल हो चुका है।
पीडीएस गेहूं और आटा बिक्री पर जोर
सरकार ने दावा किया था कि इस साल गेहूं उत्पादन रिकॉर्ड 113.29 मिलियन टन हुआ है। जबकि बाजार की स्थिति देखकर जानकार कह रहे हैं कि असल उत्पादन इससे कहीं नीचे हैं। दूसरी ओर अब सरकार अब भी दामों पर नियंत्रण की बजाय राजनीतिक कदम में जुटी है। सरकार का ध्यान अब भी ओपन मार्केट सेल पर नहीं है। बल्कि चुनावी गणित देखते हुए पीडीएस में गेहूं और आटा बिक्री पर जोर लगा रही है।
हालांकि इससे बाजार के दामों पर लंबे समय में कोई खास फर्क पड़ता नहीं दिख रहा है। स्थानीय बाजार में डर है कि सरकार ने अब भी बिक्री पर ध्यान नहीं दिया तो आटा-गेहूं की महंगाई और बढ़ेगी। दरअसल मिलों ने बीते महीने में सरकारी बिक्री की उम्मीद में माल नहीं पकड़ा। उनके पास अब स्टाक कम है। किसान के पास भी ज्यादा माल नहीं है।
दालों के दाम
चना दाल 8500-8600 मीडियम 8700-8800 बेस्ट 8900-9000 मसूर दाल 7450-7550 बेस्ट 7650-7750 मूंग दाल 9200-9300 बेस्ट 9400-9600 मूंग मोगर 10000-10100 बेस्ट 10200-10300 तुवर दाल 10900-11000 मीडियम 11900-12000 बेस्ट 15500-15500 ए. बेस्ट 16400-16600 ब्रांडेड तुवर दाल नई 16700 उड़द दाल 11000-11100 बेस्ट 11200-11300 उड़द मोगर 11300-11400 बेस्ट 11600-11800 रुपये।
दलहन-दाल
चना कांटा 7000-7050 विशाल 6850 डंकी चना 6000-6200 मसूर 6000-6050 तुवर महाराष्ट्र सफेद 10300-10500 कर्नाटक 10400-10600 निमाड़ी तुवर 8500-9700 मूंग 8000-8200 एवरेज 7200-7700 मूंग बोल्ड 7800-8300 उड़द बेस्ट बोल्ड 8300-8800 मीडियम 6500-7800 हलका उड़द 3000-5000 रुपये क्विंटल के भाव रहे।
चावल भाव
दयालदास अजीतकुमार छावनी के अनुसार बासमती (921) 11000-12000, तिबार 9500-10500, बासमती दुबार पोनिया 8000-9000, मिनी दुबार 7000-7500, मोगरा 4500-7000, बासमती सेला 7000-9500 कालीमूंछ डिनरकिंग 8500, राजभोग 7500, दुबराज 4500-5000, परमल 3500-3700, हंसा सेला 3700-3800, हंसा सफेद 3000-3200, पोहा 4700-5100 रुपये क्विंटल।