कुछ ‘काम’ नहीं कर रहा, फिर भी मिल रही तीन करोड़ सैलरी; कर्मचारी के दावे से हड़कंप


अमेजन में काम करने का दावा करने वाले एक कर्मचारी ने ऐसा खुलासा किया, जिसके बाद हड़कंप मच गया। दरअसल, शख्स ने लिखा कि वह कंपनी में पिछले डेढ़ साल से काम कर रहा है और इस दौरान उसने कोई भी सार्थक काम नहीं किया है। उसकी सैलरी भी तीन करोड़ रुपये से अधिक है। शख्स का गुमनाम सोशल मीडिया फोरम ब्लाइंड पर यह कबूलनामा अब वायरल हो गया है। वह गूगल में हुई छंटनी के बाद अमेजन में काम करने पहुंचा है।

अपनी पोस्ट में शख्स ने कहा कि वह अमेजन में वरिष्ठ तकनीकी कार्यक्रम प्रबंधक की पोस्ट पर काम करता है और ‘कुछ नहीं’ करने के उसे लगभग 370,000 डॉलर (तीन करोड़ रुपये से अधिक) मिलते हैं। एक यूजर ने एक्स पर पोस्ट शेयर की, जिसमें शख्स ने लिखा था, ””मैं 1.5 साल पहले अमेजन में तब शामिल हुआ था, जब मुझे गूगल की छंटनी का शिकार होना पड़ा था। मैं ‘कुछ नहीं’ करने, मुफ्त पैसे पाने और पीआईपी में शामिल होने के इरादे से शामिल हुआ था।”

कर्मचारी ने ब्लाइंड प्लेटफॉर्म पर अपने पोस्ट में आगे लिखा कि काम करने के दौरान उसने केवल सात टिकटों का समाधान किया है और एक एकल स्वचालित डैशबोर्ड बनाया है, जिसको बनाने में उसे तीन महीने लगे, जबकि असल में इसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) चैटबॉट ChatGPT का उपयोग करके केवल तीन दिनों में बनाया गया था, लेकिन मैंने बताया कि इसमें कुल तीन महीने लग गए।

कर्मचारी ने यह भी कहा कि उसका ऑफिस के आठ घंटे का समय ज्यादातर मीटिंग में ही हिस्सा लेने में बीतता है। बता दें कि ब्लाइंड सोशल मीडिया का ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां पर वैरिफाइड प्रोफेशनल काम से संबंधित बातें कर सकते हैं। उसने आगे लिखा कि मुझे किसी भी संभावित पीआईपी के बारे में जानकारी नहीं दी गई है, यहां पर मैं कितने समय तक टिक पाऊंगा? इस पर यूजर्स ने तरह-तरह के कमेंट्स किए हैं। एक ने लिखा है कि यह मेरी ड्रीम जॉब की तरह है।

वहीं, एक ‘एक्स’ यूजर ने लिखा, “ये लोग उन सभी लोगों के लिए परेशानियां पैदा कर रहे, जो वास्तव में काम करना चाहते हैं और ईमानदारी से दिन भर काम करके कमाना चाहते हैं।” एक और यूजर ने कहा कि जो लोग अपने आत्मसम्मान और उद्देश्य को अपनी कॉर्पोरेट नौकरी से जोड़ते हैं, वे पूरी तरह से गलत हैं। एक व्यक्ति जो दिन में 2 घंटे काम करता है, 8 घंटे का वेतन पाता है और अपने निजी जीवन, परिवार और शौक के लिए इतना समय निकालता है, वह व्यक्ति जीवन में जीत रहा है।

Related Articles

Latest Articles