सरफराज और करुण नायर में क्या कनेक्शन है?
दरअसल, न्यूजीलैंड टीम इस वक्त भारतीय दौरे पर है। श्रृंखला के पहले मैच में सरफराज खान ने 150 रन की पारी खेलकर हर किसी को प्रभावित कर दिया, लेकिन वह बेंगलुरु में खेले गए इस मैच की शुरुआत प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे। शुभमन गिल के इंजर्ड होने के बाद उन्हें टीम में मौका मिला, जिसे उन्होंने दोनों हाथों से बटोरा और विपरित हालातों में शतक ठोक दिया। ट्रिपल सेंचुरी मारने वाले करुण नायर को अगले मैच में इसलिए बाहर कर दिया गया था ताकि वापसी करने वाले अजिंक्य रहाणे को जगह दी जा सके।
चोपड़ा को विश्वास सरफराज नहीं राहुल की होगी छुट्टी
पूर्व भारतीय टेस्ट ओपनर आकाश चोपड़ा को पूरा विश्वास है कि सरफराज खान 26 अक्टूबर से पुणे में न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह बरकरार रखेंगे, भले ही शुभमन गिल की टीम में वापसी हो जाए। चोपड़ा ने कहा कि सरफराज को केएल राहुल पर तरजीह दी जाएगी, जो बेंगलुरु टेस्ट में भारत की आठ विकेट की हार के दौरान दोनों पारियों में प्रभावित करने में असफल रहे थे।
होम कंडिशन में भी रन नहीं बना पाए केएल राहुलकेएल राहुल बेंगलुरु के ही रहने वाले हैं। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच उनके लिए घर की तरह है। इसी सतह पर उन्होंने बल्ला थामना सीखा, लेकिन दोनों ही पारियों में वह बुरी तरह फेल रहे। पहली पारी में खाता भी नहीं खोल पाए तो दूसरी इनिंग में तब सिर्फ 12 रन पर चलते बने, जब टीम को उनकी सख्त जरूरत थी।