करोंद में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आई महिला, गंभीर अवस्था में भेजा अस्पताल, एक माह में दूसरा हादसा

महिला नहाने के बाद छत पर गीले कपड़े सूखने के लिए रस्सी पर डाल रही थी, तभी वह पास से गुजर रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गई। 16 दिन पहले इसी कॉलोनी में नवरात्र के दौरान चार युवक हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गए थे।

शहर के करोंद इलाके में स्थित रतन कॉलोनी में रविवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया। छत पर कपड़ा सुखाने गई एक महिला हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गई। इससे उसे करंट का जोरदार झटका लगा और वह छटपटाकर गिरते हुए बेहोश हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस के साथ दमकलकर्मी भी मौके पर पहुंचे। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। महिला को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया है। इससे पहले नवरात्र के दौरान भी इसी कॉलोनी में हाईटेंशन लाइन से करंट लगने का हादसा हो चुका है।

ऐसे हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक रतन कॉलोनी में रहने वाली किरण जाटव (40 वर्ष) नहाने के उपरांत गीले कपड़े सूखने के लिए रस्सी पर डाल रही थी। इसी दौरान वह पास से गुजर रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गई। महिला का पति सब्जी का ठेला लगाता है। घटना के वक्त वह घर पर नहीं था। मोहल्ले वालों ने घटना की सूचना पुलिस व दमकल विभाग को दी। महिला को पहले नजदीकी निजी अस्पताल ले जाया गया। इसके बाद उसे हमीदिया अस्पताल लेकर गए।

naidunia_image

नवरात्र के दौरान दुर्गा पंडाल में फैला था करंट

रतनपुर कॉलोनी इससे पहले 11 अक्टूबर को भी कंरट लगने का हादसा हो चुका है। तब दुर्गा पंडाल में नवमी के दिन चल रहे धार्मिक कार्यक्रम के दौरान माइक का वायर सुधारते वक्त चार युवक माखन साहू (35), विपिन जाटव (17), दिनेश बिरजा (21) और रोहन जाटव (21) हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गए थे। एक युवक माइक का वायर सुधारने पाइप के जरिए ऊपर चढ़ा था। यही से बिजली की हाईटेंशन लाइन गुजर रही थी। जिसकी चपेट में युवक आ गया और उसे उसे करंट लग गया। उससे बचाने की कोशिश में तीन अन्य युवक भी चपेट में आ गए थे।

Related Articles

Latest Articles