इजरायल पर हुआ साइबर अटैक? आधी रात अचानक बजने लगे मोबाइल, ईरान कनेक्शन की हो रही जांच


लेबनान का आतंकी संगठन हिजबुल्लाह पेजर और वॉकी-टॉकी अटैक से बेहाल है। उसने आरोप लगाया है कि इजरायली खुफिया एजेंसी मोसाद ने इस पूरे कांड को रचा। दोनों हमलों में कम से कम 30 लोगों की मौत और हजारों के घायल होने की सूचना है। इस बीच इजरायल पर साइबर अटैक की खबर है। लोकल मीडिया की रिपोर्ट है कि आधी रात को अचानक इजरायलियों के फोन बजने लगे। उन पर इमरजेंसी मैसेज दिखने लगा। मैसेज में इजरायलियों को सुरक्षित जगह भाग जाने के लिए कहा गया था। इस तरह के हजारों मैसेज मिलने के बाद अफरा-तफरी जैसी स्थिति पैदा हो गई। इजरायली अधिकारी इस तरह के मैसेज की जांच कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि ये ईरानी हैकर्स द्वारा प्रायोजित हो सकते हैं।

इजरायली मीडिया ने बताया कि बुधवार देर रात देशभर के इजरायलियों को “आपातकालीन अलर्ट” में फर्जी मैसेज प्राप्त हुए। जिनमें उनसे कहा गया कि वे जहां हैं, वहां से चले जाएं और किसी सुरक्षित क्षेत्र में चले जाएं। संदेश के व्यापक रूप से प्रसारित होने के बाद KAN न्यूज़ ने बताया कि इस संभावना की जांच की जा रही है कि इसके पीछे ईरान का हाथ है।

Related Articles

Latest Articles