इजरायली सेना ने दावा किया है कि शनिवार को लेबनान से एक ड्रोन साइजेरिया इलाके में घुस गया और प्रधानमंत्री नेतन्याहू के आवास पर हमला कर दिया। इस ड्रोन ने एक इमारत पर विस्फोट भी किया। हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। इसके अलावा दो अन्य ड्रोन को भी इस इलाके में निशाना बनाया गया है।
प्रधानमंत्री नेतन्याहू के प्रवक्ता ने कहा है कि वह सुरक्षित हैं। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक उस समय नेतन्याहू अपने आवास पर नहीं थे। इस हमले में किसी के मारे जाने की खबर नहीं है। इस हमले के बाद तेल अवीव में सायरन बज उठे।
बता दें कि हिजबुल्लाह से चल रहे युद्ध के बीच यह हमला हुआ है। हिजबुल्लाह को ईरान से समर्थन मिला हुआ है। शुक्रवार को ही हिजबुल्लाह ने कहा था कि वह इजरायल पर गाइडेड मिसाइल और ड्रोन से हमले तेज करेगा। आतंकी संगठन के कमांडर हसन नसरुल्लाह की मौत के बाद हिजबुल्लाह और ईरान दोनों ही बौखलाए हुए हैं। इसी बीच हमास के नेता याह्या सिनवार को भी इजरायल ने मार गिराया। जानकारों का कहना है कि आतंकी संगठनों के नेताओं के मारे जाने से युद्ध और तेज होने की संभावना है।
इजरायल हमास और हिजबुल्लाह से साथ-साथ जंग लड़ रहा है। शुक्रवार को ईरान के सुप्रीम लीडर आयतुल्लाह अली खामेनेई ने कहा था कि सेनवार की हत्या बहुत ही दुखद है। उन्होंने कहा, हमास जिंदा है और हमेशा ही जिंदा रहेगा। इन बयानों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि ईरान इन संगठनों की मदद करने में कोई कसर नहीं छोड़ने वाला है। ईरान से मदद मिलने पर हिजबुल्लाह और हमास दोनों ही इजरायल के खिलाफ जंग तेज कर सकते हैं।