सोशल मीडिया पर फेमस होने की चाहत में अंकिता सिंह ने अपनी सुहागरात का वीडियो साझा किया, जिसमें वह अपने पति के साथ बैड पर दिखाई दीं। वीडियो में रोमांस के बजाय कुछ और किया जा रहा था, जिससे यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।
अब तो अंकिता सिंह नाम की एक यूजर ने अपनी सुहागरात का वीडियो शेयर कर दिया। इसमें वह अपने पति के साथ बैड पर दिखी। इस वीडियो में वह रोमांस नहीं कर रहे हैं, जबकि किसी और काम में व्यस्त हैं। इस वीडियो को देखकर यूजर्स उनको ट्रोल कर रहे हैं।
वीडियो में क्या दिखा
अंकिता सिंह को इंस्टाग्राम पर 11 लाख से भी ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। वह अक्सर उनके लिए वीडियो और फोटो शेयर करती रहती हैं। वह अपने पति के साथ कॉमेडी वीडियो बनाती हैं। सुहागरात वाले वीडियो में भी वह पति के साथ हैं।
वीडियो की शुरूआत में दरवाजे से लेकर बैड तक दुल्हन के कपड़े जमीन पर पड़े हुए मिलते हैं। इसमें लहंगा से लेकर उनके अंडरगार्मेंट तक हैं। फिर कैमरा उनके बैड पर जाता है, जिसमें वह अपने पति के साथ हैं। सुहागरात में वाले दिन वह बैड पर रोमांस की जगह किसी और ही चीज में व्यस्त दिखती हैं।
आपके दिमाग में आ रहा होगा कि आखिर दोनों वीडियो में क्या कर रहे थे। बतादें कि दोनों बैठ कर शादी मिलने वाले लिफाफे खोल रहे थे। दोनों उसमें से पैसे निकालकर गिनकर यह डिस्कशन कर रहे थे कि आखिर उन्हें कितने रुपये मिले।
यूजर्स ने किया जमकर ट्रोल
उनके इस वीडियो पर करीब 4 हजार से ज्यादा कमेंट आए हैं, जिसमें कई यूजर्स ने मजाकिया कमेंट किए हैं। एक यूजर ने लिखा कि वीडियो की शुरूआत अच्छी थी, लेकिन एंडिंग देखकर सारा मूड खराब हो गया। दूसरे ने लिखा कि सुहागरात वाले दिन ऐसा कौन करता है।